Advertisement

Lalu Yadav Bail: CBI कोर्ट से लालू यादव के रिहाई का आदेश जारी, इन मामलों में भी मिल चुकी है बेल

Share

सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव की जमानत के लिए आदेश जारी कर दिया है। चारा घोटाले के डोरंडा मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने अपनी रिहाई के लिए कोर्ट में 10 लाख रुपये जमा कर दिए हैं।

लालू यादव की रिहाई
Share
Advertisement

सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव की जमानत के लिए आदेश जारी कर दिया है। चारा घोटाले के डोरंडा मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने अपनी रिहाई के लिए कोर्ट में 10 लाख रुपये जमा कर दिए हैं। लालू यादव के वकील के मुताबिक, बुधवार को बेल बॉन्ड भर दिया गया था। अब लालू यादव की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है और कभी भी लालू यादव को रिहा किया जा सकता है।

Advertisement

किन-किन मामलों में मिल चुकी है जमानत?

चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को बेल पर रिहा किया गया था। उन्हें कोषागार से 37 करोड़ और 33 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में 5-5 साल की सजा हुई थी।

देवघर कोषागार में लालू यादव को 3 साल की सजा हुई थी। देवघर कोषागार से उनपर 79 लाख रुपये के अवैध निकासी का आरोप है। मामले में अभी लालू यादव बेल पर हैं।

दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू यादव को अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में भी उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: नवनीत राणा की बेटी ने पेरेंट्स की रिहाई कि प्रार्थना, किया हनुमान चालीसा का पाठ

डोरंडा केस में मिली है जमानत

लालू प्रसाद यादव को डोरंडा ट्रेजरी केस में जमानत मिली है। लालू यादव पर डोरंडा कोषागर से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का केस दर्ज किया गया था। कोषागार से 1990 से 1995 से बीच 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। 27 साल बाद मामले में कोर्ट ने लालू यादव को दोषी पाया था और 5 साल की सजा सुनाई थी।

बता दें कि लालू यादव का अभी दिल्ली एम्स में इलाज चर रहा है। खबरों के मुताबिक, लालू यादव 30 अप्रैल को दिल्ली से पटना आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- MP Board 10th-12th Results 2022: कल जारी होंगे MPBSE के परिणाम, जानें पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *