खेल

टोक्यो: कोरोना को चलते ओलंपिक खेलों से ठीक पहले लगा आपातकाल

टोक्यो: जापान सरकार ने कोरोना के मद्देनजर आपातकाल लगा दिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टोक्यो में आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी गई है जो कि पूरे ओलंपिक खेलों के दौरान जारी रहेगा।

गौरतलब है कि टोक्यो में ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 23 जुलाई से होना है। ओलंपिक खेल का आयोजन 8 अगस्त तक चलेगा। चिंता की बात तो ये है कि इससे पहले ही कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि होने लगी है।

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने पत्रकारों को जानकारी दी है कि ये आपातकाल ओलंपिक खेलों के बाद 26 अगस्त तक जारी रहेगा।

इस बीच कोरोना को ध्यान में रखते हुए जापान में ओलंपिक कराए जाने का विरोध भी किया जा रहा है और इसे आगे पोस्टपोन करने या निरस्त किए जाने की माँग भी की जा रही है।

जापान में बीते दो से तीन महीनों में कोरोना की एक नयी लहर शुरू हुई है लेकिन अपेक्षाकृत रूप से संक्रमित लोगों की संख्या कम है। जबकि मरने वालों की कुल संख्या 14,900 है।

बीते बुधवार, जापान में 2180 नए मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से कोरोना के 920 मामले टोक्यो से आए थे जबकि पिछले हफ़्ते 714 आंकड़ें दर्ज किए गए थे।

 

Related Articles

Back to top button