ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया को मिलेंगे बस इतने मैच

Share

ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के रूप में अगला ICC टूर्नामेंट 6 महीने बाद जून में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। ये टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है। इस बार  टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करने जा रही है। वहीं, टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए अपनी बेस्ट टीम चुनने के लिए काफी कम मैच मिलेंगे। 

ICC T20 World Cup 2024:वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कितने मैच? 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20 मैच खेलेगी। वहीं, साल 2024 की शुरुआत में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए केवल 11 टी20 मैच ही मिलेंगे। 

ICC T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज

पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापट्टनम

दूसरा टी20- 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी20- 1 दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी20- 3 दिसंबर, हैदराबाद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज

पहला टी20- 10 दिसंबर, डरबन 
दूसरा टी20- 12 दिसंबर, केबेरा
तीसरा टी20- 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज 

पहला T20I- 11 जनवरी 2024, मोहाली
दूसरा T20I- 14 जनवरी 2024, इंदौर
तीसरा T20I- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु

16 साल से नहीं जीता टी20 वर्ल्ड कप 

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। 

ये भी पढ़ेंAnimal Movie: बॉबी देओल नहीं बोलेंगे एक भी डायलॉग, होगा खतरनाक विलन का रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें