Advertisement

World Cup 2023: रोहित और सिराज ने पाक के खिलाफ बनाई WT प्लानिंग, जानें क्या

Share
Advertisement

मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्लानिंग कर पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक को पवेलियन लौटाया था। मियां भाई मोहम्मद सिराज ने ओपनर अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। फिर हिटमैन की 63 गेंद पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने 117 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर 192 का लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

अंतिम गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को LBW

मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 50 रन देकर 2 सफलता हासिल की। पाकिस्तान को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत मिली थी। पाकिस्तान की बल्लेबाजी को देखते हुए 7 ओवर में बगैर नुकसान 40 रन की शुरुआत को बुरा नहीं कहा जाएगा। जब लग रहा था कि नींव मजबूत डलेगी, मोहम्मद सिराज ने आठवीं ओवर की अंतिम गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को LBW कर दिया। विकेट वाली गेंद से पहले रोहित ने लॉन्ग लेग फील्डर को थोड़ा वाइड कर दिया था।

बल्लेबाज को गलतफहमी

बल्लेबाज को गलतफहमी हुई कि शॉर्ट बॉल आने वाली है। अब्दुल्ला शफीक ने बाउंसर खेलने की पूरी तैयारी कर रखी थी। पर मोहम्मद सिराज ने क्रॉस सीम बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी डाल दी। शफीक बैक फुट से फ्लिक करने में चूक गए, नतीजा पैड्स पर गेंद का इंपैक्ट ऑफ स्टंप के आगे हुआ। अगर ऐसा नहीं होता, तो गेंद मिडिल स्टंप से टकराती। अब्दुल्ला शफीक ने 24 गेंद पर 20 रन बनाए और पाकिस्तान को 41 पर पहला झटका लगा।

मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम

मोहम्मद सिराज ने कहा कि मेरी एक बाउंसर पर अब्दुल्ला शफीक फंस गए थे, इसलिए रोहित भाई ने बल्लेबाज को डबल क्रॉस करते हुए लेंथ बॉल वाली रणनीति तैयार की। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 100 गेंद पर 82 रन जोड़ दिए थे। 50 रन बनाते ही मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। मोहम्मद सिराज ने तीसवें ओवर की चौथी गुड लेंथ गेंद अंदर की तरफ एंगल बनाती हुई डाली।

बाबर टैप कर थर्ड मैन की दिशा में सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन गेंद स्किड करती हुई आई। बाबर गति से भी मत खा गए और बॉल ऑफ स्टंप से जा टकराई। बाबर 58 गेंद पर 7 चौकों के साथ 50 रन बनाकर लौट गए, पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन हो गया। यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका था। पाकिस्तान टीम ने अगले 7 विकेट सिर्फ 36 रन जोड़कर गंवा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *