Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत को अफगानिस्तान ने भूकंप पीड़ित को किया समर्पित

Share
Advertisement

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के जश्न में अफगानिस्तान डूबा रहा। कप्तान समेत तमाम खिलाड़ियों ने इस जीत को भूकंप पीड़ित अफगानियों को समर्पित किया। जीत के बाद अफगानी खिलाड़ियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। अफगानी टीम को आखिरी जीत 2015 के वर्ल्ड कप में मिली थी, तब उन्होंने स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया था। ये टीम की पहली वर्ल्ड कप जीत भी थी।

Advertisement

मैच का सूरत-ए-हाल

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने कुल 18 मुकाबले खेले हैं, 16 में हार और 2 में टीम को जीत मिली है। अब आपको पूरे मैच का सूरत-ए-हाल बताते हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अफगानिस्तान की टीम ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 79 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दी। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज बॉल डाल रहे हैं।

अफगानिस्तानी पारी का सबसे बड़ा लम्हा

सही मायनों में कहें तो अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में बैज बॉल खेल दिया। आदिल रशीद ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर इब्राहिम जादरान को जो रूट के हाथों शॉर्ट मिडविकेट पर कैच आउट करवा कर ओपनिंग साझेदारी तोड़ी। इब्राहिम ने 48 गेंद पर 3 चौकों के साथ 28 रन बनाए। उनकी पारी की अहमियत इसलिए ज्यादा थी क्योंकि वह गुरबाज के साथ विकेट पर डटकर खड़े रहे। नए बल्लेबाज रहमत आदिल रशीद के 19वें ओवर की चौथी टॉस्ड अप गेंद को 3 के निजी स्कोर पर डिफेंड करते हुए स्टंप आउट हो गए। इसके बाद अफगानिस्तानी पारी का सबसे बड़ा लम्हा आया। टीम 2 गेंद पर 2 विकेट खो बैठी। लगा कहीं अनुभव की कमी भारी न पड़ जाए।

राशिद के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बल्ले अंदरूनी हिस्से से लगी और शॉर्ट मिडविकेट की तरफ चली गई। कप्तान की स्ट्राइक रोटेट करने की जिद गुरबाज पर भारी पड़ी और वह स्ट्राइकिंग एंड पर रन आउट हो गए। गुरबाज ने 57 गेंद पर 8 चौकों और 4 छक्कों के साथ 80 रन बनाए।

जीत की उम्मीद

अफगानिस्तान का स्कोर 122 पर 3 आउट। यहां से डर था कहीं अफगानिस्तान की टीम लड़खड़ा ना जाए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट जरूर गिरते रहे, लेकिन जो भी अफगान बल्लेबाज आ रहे थे वे थोड़ा बहुत योगदान देकर जा रहे थे। विकेटकीपर इकराम अलीखिल ने 58 और राशिद खान ने 23 रनों की पारी खेली। मुजीब उर रहमान ने 16 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। अफगानिस्तानी टीम 49.5 ओवर में 284 तक पहुंच गई। यहां से जीत की उम्मीद नजर आ रही थी।

मुजीब का जादू

जवाब में फजल हक फारुकी ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को 2 के निजी स्कोर पर LBW कर दिया। मुजीब उर रहमान के सातवें ओवर की अंतिम गेंद एंगल के साथ अंदर की तरफ आई और थोड़ी नीचे रही। जो रूट 17 गेंद पर 11 रन बनाकर बोल्ड हो गए। रन चेज में इंग्लैंड का स्कोर 33 पर 2 हो गया। मुजीब ने वह धुरी खत्म कर दी थी, जिसके इर्द-गिर्द अंग्रेज बल्लेबाज बड़े शॉट खेलते थे।

दिल्ली के दर्शक नवीन उल हक के समर्थन में नारेबाजी

मुजीब के 13वें ओवर की चौथी टॉस्ड अप गेंद को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर के हाथ में खेल कर डेविड मलान भी चलते बने। मलान के हिस्से 39 गेंद पर पर 32 रन आए और स्कोर 68 पर 3। नवीन उल हक के 18वें ओवर की दूसरी फुलर लेंथ गेंद आउटसाइड ऑफ पर बटलर के बैट और पैड के बीच बड़ा गैप था। करारा ड्राइव करने के चक्कर में इसी गैप से गेंद विकेट पर जा लगी। बटलर के हिस्से 18 गेंद पर 9 रन आए और स्कोर 91 पर 4 आउट। दिल्ली के दर्शक नवीन उल हक के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।

इंग्लैंड को 215 पर समेट दिया

ब्रूक ने 61 गेंद पर 66 रन बनाए और स्कोर 169 पर 8 आउट। ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान 15 वर्ल्ड कप मैच खेलकर पहली बार जीत सकता है। राशिद खान के 39वें ओवर की चौथी फ्लोटेड अप डिलीवरी ऑन ऑफ स्टंप पर आदिल रशीद के बल्ले का किनारा फर्स्ट स्लिप में मोहम्मद नबी के हाथ चला गया। राशिद ने 20 गेंद पर 13 बनाए और स्कोर 198 पर 9 आउट। राशिद खान ने 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक्रॉस द लाइन बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे हैं मार्क वुड 18 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर इंग्लैंड को 215 पर समेट दिया।

अफगानिस्तान 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और 23 अक्टूबर को पाकिस्तान भिड़ेगा

अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 9.3 ओवर में 37 रन देकर राशिद खान के हिस्से भी 3 विकेट आए। मोहम्मद नबी ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 शिकार किए। फजलहक फारुकी और नवीन उल हक को 1-1 सफलता मिली। यानी मामला ये रहा कि अफगानिस्तान के 3 स्पिनर्स ने मिलकर 8 विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से चेन्नई के स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भिड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें