Advertisement

क्या टीम India 13वां T-20 मैच जीतकर बन जाएगी विश्व की पहली टीम?

Share
Advertisement

एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम India का इंतजार कर रहा है। 9 जून से भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम India की नजरें लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। भारत अभी तक लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुका है, और अब टीम India फिलहाल अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर पर खड़ी है। बता दें कि टीम इंडिया अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला जीत जाती हैं तो वह लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के आखिरी तीन मुकाबले जीते थे। इसके बाद टीम इंडिया ने तीन सीरीज ओर खेली जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टंइडीज से तीन-तीन मैचों सीरीज में बिना कोई मुकाबला जीती थी। यह कारनामा विराट कोहली की कप्तानी में किया गया था।

Advertisement

क्या नई टीम India दिखा पाएगी अपना कारनामा?

IPL  को ध्यान में रखते हुए BCCI  ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। और IPL में तहलका मचाने वाले उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टीम में मौका दिया गया है। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी भी IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में मौका दिया गया हैं। दिनेश कार्तिक 3 साल बाद भारत के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नही खेला हैं। उनके आईपीएल में शानदार प्रदर्शन ने उन्हैं टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया गया हैं। वहीं टीम इंडिया की कमान के एल राहुल को दी गई हैं। ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया हैं।

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service 2021 के परिणाम घोषित, जानें टॉप 5 उम्मीदवारों के नाम

कैसी होगी नई टीम इंडिया?

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

रिपोर्ट- अशोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *