IND Vs SA: 55 रन बनाकर ALL OUT हुई South Africa, सिराज ने झटके 6 विकेट
IND Vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आज दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में हो रहा है। जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को छक्के छुड़ा दिए। आज की मैच में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर है।
IND Vs SA: सिराज ने झटके 6 विकेट
साउथ अफ्रीका के केपटाउन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके हैं। सिराज के सामने पूरी टीम धराशायी हो गई है। सिराज ने आज दिखा दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया का सबसे घातक बॉलर्स में से एक कहा जाता है। मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिक्रेट करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सिराज का इससे पहले टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 5 विकेट लेने का था, अब सिराज ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 6 विकेट अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें- Cash For Query: TMC सांसद की याचिका पर लोकसभा Secretary General को SC का नोटिस
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar