Election 2024: आज बिजनौर, हल्द्वानी व बरेली में गरजेंगे CM योगी, अमित शाह भी नोएडा में करेंगे जनसभा

Election 2024: आज बिजनौर, हल्द्वानी व बरेली में गरजेंगे CM योगी, अमित शाह भी नोएडा में करेंगे जनसभा
Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहें है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 13 अप्रैल को शाम 6.30 बजे नोएडा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सीएम योगी भी बिजनौर, हल्द्वानी (उत्तराखंड) और बरेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बदायूं, बुलंदशहर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे और शाम को नोएडा में केंद्रीय गृह मंत्री की जनसभा में शामिल होंगे.
Election 2024: शामली में केशव प्रसाद मोर्य करेंगे जनसभा
वहीं पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह अलीगढ़ में कई संगठनात्मक बैठकों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामली में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा आगरा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अमरोहा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और गाजियाबाद में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री डा. योगेन्द्र उपाध्याय बुलंदशहर में चिकित्सकों की बैठक तथा हाथरस में भाजपा के सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा श्रम मंत्री अनिल राजभर बलिया में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य गाजियाबाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुलंदशहर, राज्य मंत्री जसवन्त सैनी अमरोहा, रजनी तिवारी फिरोजाबाद व राकेश राठौर एटा, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य बरेली व राम प्रताप सिंह हाथरस में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति पीलीभीत में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Modi In Rajasthan: PM मोदी का दौसा में रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूम…कार्यकर्ताओं में भारी जोश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप