Advertisement

पीसीए स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

Share
Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर 22 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैदान आईएएस बिंद्रा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। आइये जानते हैं मोहाली (Punjab Cricket Association Stadium Pitch Report) की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मदद मिलेगी।

Advertisement

पीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अगर पीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह सतह संतुलित मानी जाती है। यहां थोड़ा उछाल मिलता है जिसके चलते तेज गेंदबाजों को मदद भी मिल सकती है। वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पेसर्स को शुरुआती ओवर में मदद मिल सकती है। शुरू के ओवर्स में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हिलती हुई गेंदों से परेशान होना पड़ सकता है। लेकिन जैसे-जैसे यहां मैच आगे बढ़ता है वैसे ही बल्लेबाजों के लिए यह पिच अनुकूल होती जाती है। यानी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

पीसीए स्टेडियम पर अभी तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 11 मैचों में जीत हासिल हुई है। पहली पारी का औसत 265 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 228 रन है।

मोहाली की Weather Report

Weathercom द्वारा प्रदान किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मोहाली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की 20% संभावना है और बादल भी छाए रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा के साथ हुआ गद्दारों जैसा बर्ताव, अचानक से इस दिग्गज पर लगाया गया बैन, अब क्रिकेट खेलते नहीं आएंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें