चेतेश्वर पुजारा के साथ हुआ गद्दारों जैसा बर्ताव, अचानक से इस दिग्गज पर लगाया गया बैन, अब क्रिकेट खेलते नहीं आएंगे नजर

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनका टीम से पत्ता कट गया है। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने विदेशी लीग का रुख किया, लेकिन अब उन पर गाज गिर पड़ी है। हाल ही में आई खबरों को मुताबिक चेतेश्वर पुजारा पर बैन लगा दिया है। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों के मन में इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अब वो क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं? तो आइये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट के जरिए.
Cheteshwar Pujara पर अचानक लगाया गया बैन
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में वह ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की कप्तानी संभाल रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन पर बैन लगा दिया गया है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा को आचरण के उल्लंघन के लिए ईसीबी ने बैन किया है। इसके अलावा उनकी टीम को भी सजा से गुजरना पड़ा। क्योंकि आचरण नियमों के घोर उल्लंघन के लिए ससेक्स को 12 दंड अंक दिए गए हैं। ईसीबी ने एक बयान जारी करते हुए चेतेश्वर पुजारा के सस्पेंड होने का कारण बताया।
इस वजह से हुए Cheteshwar Pujara बैन
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बैन के पीछे की वजह यह है कि उनकी टीम के दो खिलाड़ी जैक कार्सन और टॉम हेन्स का खेल-विरोधी आचरण है। होव में खेले गए ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर मैच के दौरान ये दोनों खिलाड़ी ईसीबी के आचरणों का उल्लंघन करते हुए पाया गए। लेकिन चेतेश्वर पुजारा दोनों खिलाड़ियों को रोक नहीं पाए तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
हालांकि, चेतेश्वर पुराजा ने ऐसा कोई व्यवहार नहीं किया। व्यावसायिक आचरण विनियमों के नियम 4.30 में कहा गया है कि ये कप्तान के लिए एक अलग अपराध होगा जहां एक ही व्यक्ति ने उन सभी मैचों में टीम की कप्तानी की, जिनमें निश्चित दंड प्राप्त हुए थे, और कप्तान को एक मैच का निलंबन प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड कभी भूलेगा नहीं ये दिन, युवराज सिंह ने आज ही वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास, मिला था नया नाम