अरुण जेटली स्टेडियम में पैसे की तरह बरसेंगे रन, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी…देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड

DC vs RR
DC vs RR : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है। शुरुआती चार में से चार मुकाबले जीतने के बाद दिल्ली अपना पांचवा मुकाबला रविवार को मुंबई से हार गई थी, आज उसका दूसरा मुकाबला होम ग्राउंड में होना है। यूं तो दिल्ली ने अपने शुरुआती दो घरेलू मुकाबले अपने दूसरे घरेलू मैदान विशाखापत्तनम में खेले थे और दोनों ही जीते थे। लेकिन दिल्ली आते ही उसे टूर्नामेंट की पहली हार मिली।
दिल्ली का पलड़ा पंजाब पर भारी
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैचों में इस टीम को हार मिली है। इस मैच में टॉस, मौसम और पिच की अहम भूमिका रहने वाली है। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी राजस्थान रायल्स के मुकाबले मजबूत दिख रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली के दबंग इस बार रजवाड़ों पर भारी पड़ सकते हैं।
टॉस निभाएगा अहम भूमिका
दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, यहां की आउटफील्ड काफी तेज है साथ ही यहां की बाउंड्री भी स्क्वैर है। यहां कि पिच सपाट है साथ ही बाउंड्री छोटी होने की वजह से दिल्ली-राजस्थान मैच के दौरान रन बनने की काफी संभावना है। हालांकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि मैदान पर ओस गिरने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजों को मुश्किल होगी तो वहीं बल्लेबाजी करना आसान होगा।
हेड टू हेड
दिल्ली की टीम ने अरुण जेटली में अब तक 83 मैच खेले हैं जिसमें इसे 36 में जीत मिली है जबकि 45 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान की टीम ने यहां पर 12 में से 5 मैच जीते हैं जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच इस लीग में अब तक 29 मैच खेले गए हैं जिसमें राजस्थान को 15 जबकि दिल्ली की टीम को 14 मैचों में जीत मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस/करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की आज न्यायिक आयोग के सामने पेशी, कड़े सवालों से होगा सामना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप