T-20 वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर, West-Indies टीम हुई बाहर, Ireland से बुरी तरह हारी
एक बार फिर से क्रिकेट जगत में उलटफेर, वैसे भी क्रिकेट में कभी भी कुछ भी बदल जाने वाला खेल है। इस कड़ी में बड़ी बात ये है कि दो बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला हारकर बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं इस मुकाबले को एकतरफा तरीके से जीतने वाली आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंच गई है।
मिली जानकारी के हिसाब से आयरलैंड की टीम ने इस मैच में धुंआधार बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। पहले अपनी धारधार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर को सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया। वहीं उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान आयरलैंड ने शुरूआत से ही दवाब बनाए रखा और यह मुकाबला एकतरफा तरीके से 9 विकटों से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंच गई है. वहीं दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.