संभल हिंसा केस में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की आज न्यायिक आयोग के सामने पेशी, कड़े सवालों से होगा सामना  

MP Ziaur Rahman Barq

UP News

Share

UP News : यूपी के संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और सपा के विधायक इक़बाल मलिक के बेटे शोएब इक़बाल आज न्यायिक आयोग के सामने पेश होंगे। दोनों से बीते दिनों हुई संभल हिंसा को लेकर पूछताछ होगी। न्यायिक आयोग ने हिंसा के आरोपी सांसद बर्क और विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए लखनऊ में आयोग के दफ्तर में तलब किया है। इससे पहले एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लखनऊ में आयोग के सामने पेश हो चुके हैं।

एसआईटी ने बर्क से की थी 3 घंटे पूछताछ

संभल हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को जियाउर रहमान बर्क से 3 घंटे तक पूछताछ की थी। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। SIT यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या हिंसा के पीछे बर्क का हाथ था। उन पर संभल की जामा मस्जिद हिंसा में शामिल होने की संभावना का आरोप है।

मुश्किल में सपा सांसद बर्क

आने वाले समय में सपा सांसद बर्क को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि सांसद बर्क के संभल में बने निजी मकान में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा उनके खिलाफ बिना नक्शे का कई मंजिला मकान बनाने और जमीन कब्जे का मामला भी दर्ज है। सपा सांसद कई आरोपों में घिरे हुए हैं। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन उनके खिलाफ माहौल कुछ ऐसा है कि कभी भी कोई बड़ा एक्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर आज अहम सुनवाई, विरोध में 70 से ज्यादा याचिकाएं…एक्ट को रद करने की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *