यशस्वी की प्रतिभा को निखारने में इस शख्स का रहा बड़ा योगदान, जानें यहां

IPL 2023 में 625 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल का क्रिकेटिंग करियर दिसंबर-जनवरी की कड़ाके की ठंड में ट्रक की छत पर सफर करते हुए मैच खेलने से शुरू हुआ था। इस IPL 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़कर सुर्खियों में आए यशस्वी की शुरुआत मुंबई से नहीं बल्कि एन.एन.एस. क्रिकेट अकादमी, कलिंजरा रोड, झिंगटपुर,सुरियावां,भदोही, यूपी से हुई थी।
आज यशस्वी की अनसुनी कहानी आपके बीच लाया हूं। N.N.S क्रिकेट एकेडमी ही वह जगह है, जहां 7 वर्ष की उम्र में नन्हे यशस्वी को उनके माता-पिता ने क्रिकेट की शिक्षा-दीक्षा के लिए भेजा था। यह क्रिकेट एकेडमी उत्तर प्रदेश के मशहूर क्रिकेट कोच आरिफ हुसैन की थी।
यशस्वी को कोच आरिफ ने अपने नेतृत्व में ट्रेन किया
यशस्वी को कोच आरिफ ने लगभग 5 साल तक अपने नेतृत्व में ट्रेन किया। 2008 से लेकर 2012 तक यशस्वी जयसवाल ने क्रिकेट का ककहरा आरिफ हुसैन से सीखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेनिंग के साल भर के भीतर ही यशस्वी ने एकेडमी की सीनियर टीम में जगह बना ली।
2008 से लेकर 2012 के बीच लगातार 5 वर्षों तक कोच आरिफ के साथ उनकी पूरी टीम लोडेड ट्रक पर बैठकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लेदर बॉल टूर्नामेंट खेलने जाती थी।
टिकट के पैसे नहीं होते थे
दूर की यात्रा के दौरान अक्सर टिकट के पैसे नहीं होते थे, तो बेटिकट यात्रा कर रही पूरी टीम से कभी टीटी भी टिकट की मांग नहीं किया करते थे। हर कोई नन्हे बच्चों के सपने साकार करने में अपने स्तर पर योगदान देना चाहता था। यशस्वी ने आरिफ जी के नेतृत्व में यूपीसीए का अंडर 14 ट्रायल दिया था। फाइनल राउंड में आने के बावजूद उनका टीम में सिलेक्शन नहीं हो सका।
यशस्वी जयसवाल की क्रिकेटिंग प्रतिभा को निखारने में उनके बचपन के कोच आरिफ खान का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने 5 वर्षों तक लगातार यशस्वी के खेल के पीछे मेहनत की। आरिफ खान को लगता था कि यह लड़का छोटे में संतोष नहीं करेगा, बल्कि कुछ बड़ा करके दिखाएगा।
कोच और परिवार की तमाम उम्मीदें आज पूरी हो रही हैं। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से IPL के जरिए ध्रुव तारा बनकर चमक रहे यशस्वी का टीम इंडिया के लिए खेलना लगभग पक्का हो गया है। उम्मीद है कि 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और उनके कोच आरिफ खान का संघर्ष रंग लाएगा। यशस्वी अपनी बल्लेबाजी से साल के अंत में होने वाला ODI वर्ल्ड कप टीम इंडिया को जरूर जिताएगा।
ये भी पढ़ें: क्यों आलोचकों के निशाने पर सूर्यकुमार यादव, जानें MI के IPL से बाहर होने की वजह