Advertisement

वर्ल्ड कप में बुमराह के साथ भारतीय पेस अटैक को लीड करते हुए नजर आएंगे सिराज

Share
Advertisement

20 सितंबर 2022 को जिस मोहम्मद सिराज की ODI रैंकिंग 72वीं थी, 20 सितंबर 2023 को वही सिराज ODI रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हो गए हैं। ऑटो चालक पिता के बेटे मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाते हुए भारत को एशिया कप जिता दिया। मोहम्मद सिराज ने वनडे मैच की पहली 16 गेंद पर 5 विकेट चटकाने के चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसी का नतीजा है कि मोहम्मद सिराज ने रैंकिंग में इतनी बड़ी छलांग लगाई। श्रीलंका 15.2 ओवर में 50 पर आउट हो गया, भारत 263 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से जीत गया। एशिया कप फाइनल शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज की ODI रैंकिंग नवीं थी। सिराज ने एक ही मैच में 8 गेंदबाजों को पछाड़कर टॉप पर कब्जा जमा लिया। जितना सुधार मोहम्मद सिराज ने बीते वर्ष में अपनी गेंदबाजी में दिखाया है, उतना सुधर आज तक किसी तेज गेंदबाज ने शायद ही किया होगा।

Advertisement

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद के एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो रिक्शा चालक थे। उनकी मां शबाना बेगम एक हाउस वाइफ हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद सिराज के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं था, लेकिन उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने, जिसे सिराज ने अपनी मेहनत के दम पर पूरा किया। मोहम्मद सिराज ने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। शुरुआत में वो चप्पल पहनकर टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे। मोहम्मद सिराज स्पोर्ट्स शू एफर्ड नहीं कर सकते थे। 2012 में पहली बार उन्होंने लेदर की गेंद से क्रिकेट खेला, और क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित करने में सफल रहे। हैदराबाद की अंडर-19 टीम के बाद उन्होंने सीनियर और फिर रणजी टीम में जगह बनाई। लेकिन इसके लिए मोहम्मद सिराज को काफी संघर्ष करना पड़ा।

मोहम्मद सिराज ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिवार बहुत तंगहाली से गुजर रहा था। सिराज को क्रिकेटर बनाने के लिए अब्बू उन्हें रोज 100 रूपये देते थे, जिसमें सिराज अपनी बाइक में 70 रुपए की पेट्रोल डलवाते था और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे। उस वक्त उनके पास प्लेटिना बाइक हुआ करती थी। हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद सिराज सिलेक्टर्स की नजर में आए। मोहम्मद सिराज 2016-17 रणजी ट्रॉफी में 41 विकेट के साथ हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वहीं 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने कर्नाटक के लिए 7 मैचों में 23 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक सफलता अर्जित की थी। सिराज के इन आंकड़ों ने उन्हें समूचे देश की नजर में ला दिया। क्रिकेट प्रेमियों को लगने लगा किस खिलाड़ी में कुछ तो स्पेशल है।

घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के दम पर साल 2017 में मोहम्मद सिराज ने IPL डेब्यू किया। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 2.6 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद साल 2018 में RCB ने सिराज को अपनी टीम में शामिल कर लिया। मोहम्मद सिराज IPL इतिहास के एक मैच में 2 मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज है। उन्होंने कोरोना के बीच 2020 के सीजन में ही यह उपलब्धि हासिल की थी। IPL में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया। उन्हें साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरिज में भारत के लिए डेब्यू का मौका दिया गया। हालांकि सिराज के शुरुआती आंकड़े उतने बेहतर नहीं रहे। पर मोहम्मद सिराज ने हिम्मत नहीं हारी। वह जानते थे कि आदमी आगाज से नहीं बल्कि अंजाम से पहचाना जाता है। मोहम्मद सिराज आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। वहां से सीधे 2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आ गए।

मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, इधर उनके पिता मोहम्मद गौस का 53 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। वह फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। सिराज ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन पीरियड की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। किसी भी संतान के लिए यह बेहद दर्दनाक होता है। ऐसी स्थिति में इंसान अक्सर टूट जाता है, मगर इस मुश्किल वक्त में सिराज ने खुद को संभाला और मैदान पर आए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए तो सिराज की टीम में एंट्री हुई। उसी मैच में राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज पिता को याद कर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। तब पूरा देश अपने खिलाड़ी को रोता देख गमगीन हो गया था। मोहम्मद सिराज ने उस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाए थे। गाबा के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भी मोहम्मद सिराज ऋषभ पंत के साथ जीत के हीरो रहे थे। सिराज ने दूसरी पारी में 19.5 ओवर में 73 रन देकर 5 सफलता अर्जित की थी। पूरे मैच में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे।

साल 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। एकदिवसीय सीरिज का दूसरा मैच मोहम्मद सिराज के होम ग्राउंड हैदराबाद में खेला गया था। मोहम्मद सिराज पहली बार अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में भारत की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। उनका परिवार भी स्टेडियम में मोहम्मद सिराज की हौसला अफजाई के लिए आया हुआ था। सिराज के दोस्त भी उनके प्रदर्शन पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे थे। जब मोहम्मद सिराज की मां के साथ उनकी दादी और भाई स्टेडियम में मैच देखने आए थे, तब मैच के बाद सिराज ने कहा था, उनकी ख़्वाहिश थी कि वो अपने होम ग्राउंड पर परिवार के सामने इंटरनेशन मैच खेलें, और आज उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो गई। वहीं अपने बेटे के प्रदर्शन को देखकर सिराज की मां भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा था, मैं अल्लाह का शुक्र अदा करती हूं कि मेरा बच्चा इंडिया का नाम रोशन करे। उसका प्रदर्शन अच्छा रहे। वो और आगे जाए। वो वर्ल्ड कप भी खेले। सिराज वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय पेस अटैक को लीड करते हुए नजर आएंगे। उम्मीद है कि वह अपनी खौफनाक गेंदबाजी से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *