Advertisement

क्यों बांग्लादेश क्रिकेटर तमीम इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोए, जानें

Share
Advertisement

शाकिब अल हसन ने स्वीकार किया है कि तमीम इकबाल और उनकी लड़ाई बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप में भारी पड़ गई। शाकिब ने यह बयान नीदरलैंड के खिलाफ 87 रन से मैच हारने के बाद दिया। 6 मैच में 1 जीत और  5 हार के साथ बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में नवें स्थान पर है। शाकिब ने कहा है कि यह वर्ल्ड कप के इतिहास में हमारा सबसे घटिया प्रदर्शन है। तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन बांग्लादेशी क्रिकेट के दो सबसे बड़े चेहरे हैं।

Advertisement

तमीम इकबाल फूट-फूट कर रोए

तमीम लगभग 17 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। 6 जुलाई 2023 को अचानक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम इकबाल फूट-फूट कर रोए। बांग्लादेश में कोहराम मच गया। हालात यहां तक आ गए कि प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना ने तमीम को अपने घर बुलवाया और उनसे संन्यास वापस लेने की अपील की।

तमीम इकबाल ने शेख हसीना की बात मान ली

तमीम इकबाल ने शेख हसीना की बात मान ली और संन्यास से वापसी कर ली। यह बात शाकिब अल हसन को पसंद नहीं आई। दरअसल शाकिब इस बात से भी नाराज थे कि तमीम ने अचानक बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ दी थी। संन्यास के बाद तमीम इकबाल वापस आए और न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज में अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेश में हर तरफ खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इकबाल ने फेसबुक पर वीडियो संदेश

इसी बीच खबर आई की तमीम इकबाल को पीठ में थोड़ी फिटनेस से जुड़ी समस्या आ रही है। यह खबर आते ही मीडिया में फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया। इसके बाद तमीम इकबाल ने फेसबुक पर वीडियो संदेश के जरिए बताया कि उन्हें कोई बड़ी फिटनेस की समस्या नहीं है। मैंने चयनकर्ताओं से अपने शरीर को लेकर बात कर ली है। अब मामला यह फंस गया कि शाकिब और चयनकर्ता चाहते थे कि तमीम इकबाल मध्य क्रम में बल्लेबाजी करें, जबकि तमीम इकबाल ने अपनी पूरी जिंदगी ओपनिंग की है। यह तमीम इकबाल के लिए बड़ा झटका था।

खूब खरी-खोटी सुनाई

तमीम इकबाल ने इस प्रस्ताव के जवाब में कहा कि मैं अपनी जिंदगी में कभी नंबर तीन या नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं की है। मुझे इसका कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान अगर मेरी बैटिंग पोजिशन के साथ छेड़छाड़ की जाएगी, तो इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा। तमीम इकबाल के इस बयान के बाद शाकिब अल हसन ने मीडिया में आकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।

तमीम इन बातों को नहीं समझते

 शाकिब ने कहा कि एक खिलाड़ी को टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। हर हाल में टीम फर्स्ट। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 100 या 200 बनाए और टीम हार गई। आप व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ क्या कर सकते हैं? क्या आप अपना नाम कमाना चाहते हैं? आप टीम के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। तमीम इन बातों को नहीं समझते हैं।

उन्हें यह प्रस्ताव क्यों दिया गया? यह टीम के लिए था, इसमें गलत क्या है? जब आप ऐसे किसी प्रस्ताव पर सहमत होते हैं, तो आप एक टीम मैन होते हैं। जब तक आप उस दिशा में नहीं सोच रहे हैं, आप एक टीम मैन नहीं हैं। आप व्यक्तिगत रिकॉर्ड, सफलता, प्रसिद्धि और नाम के लिए खेल रहे हैं। टीम के लिए नहीं।

तमीम इकबाल के सब्र का बांध टूट

कप्तान शाकिब अल हसन के इस बयान के बाद तमीम इकबाल के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने कहा कि मैंने जब फिटनेस की बाधा पार कर ली, तो मुझे रोकने के लिए नया हथकंडा अपनाया जा रहा है। जानबूझकर मेरी बैटिंग पोजिशन को बदला जा रहा है। अगर आपके दिमाग में इतनी गंदगी है, तो मुझे वर्ल्ड कप में मत भेजो। इसके बाद वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई, उसे तमीम इकबाल का नाम हटा दिया गया।

शाकिब की धमकी

शाकिब ने धमकी दी थी कि अगर तमीम को टीम में चुना जाएगा तो मैं वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा। बांग्लादेशी सरकार चाह कर भी शाकिब अल हसन के सामने कुछ नहीं कर सकी। यहां तक की पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी शेख हसीना और तमीम इकबाल की मुलाकात के दौरान मौजूद थे। वह भी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच सुलह नहीं करवा सके। अब आपने पूरा मैटर समझ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें