Advertisement

रचिन रविंद्र का वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

Share
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में 2 शतक जड़े थे, रचिन रवींद्र सचिन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये वही रचिन रवींद्र हैं, जिनका नाम उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड 389 का टारगेट चेज कर रहा था।

Advertisement

जवाब में कीवी टीम को 61 पर पहला झटका लगा और रचिन रवींद्र फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने आए। रचिन ने 89 गेंद पर 9 चौकों और 5 छक्कों के साथ 116 रनों की पारी खेली। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम 5 रन से यह मैच हार गई। इस वर्ल्ड कप में यह रचिन का दूसरा शतक था।

2019 का पूरा वर्ल्ड कप बेंगलुरु में घर बैठकर टीवी पर देखा

रचिन इस वर्ल्ड कप के 6 मैच में 81.20 की औसत के साथ 406 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 2 शतक आए हैं। आपको यकीन नहीं होगा, रचिन रवींद्र ने 2019 का पूरा वर्ल्ड कप बेंगलुरु में घर बैठकर टीवी पर देखा था। उन्हें लगा कि अगर मुझे क्रिकेट में करियर बनाना है, तो भारत में संभव नहीं हो पाएगा। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड का रुख किया।

राहुल के ‘र’ और सचिन के ‘चिन’ को मिलाकर बेटे का नाम रचिन रखा

रचिन के पिता रवि को क्रिकेट काफी पसंद है और वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन हैं। जब बेटे का जन्म हुआ, तो रवि ने उनका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया। उन्होंने राहुल के ‘र’ और सचिन के ‘चिन’ को मिलाकर बेटे का नाम रचिन रखा। रचित ने अपने नाम में सचिन का अंश होना सही साबित कर दिया। भारत का बेटा रचिन आज वर्ल्ड क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *