Advertisement

KL Rahul:  केएल राहुल के नाम टेस्ट क्रिकेट में और खास रिकॉर्ड, जानें

KL Rahul, KL Rahul 50 Tests, India vs England, Ind vs Eng 1st Test, Hyderabad Test, Players who have played more than 50 Tests, ODIs and T20s for India, Cricket Hindi News

KL Rahul, KL Rahul 50 Tests, India vs England, Ind vs Eng 1st Test, Hyderabad Test, Players who have played more than 50 Tests, ODIs and T20s for India, Cricket Hindi News

Share
Advertisement

KL Rahul:

Advertisement

केएल राहुल ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 86 रन बनाए। राहुल ने 123 गेंद पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह स्कोर बनाया। केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने 50वें टेस्ट में 50 का आंकड़ा पार किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ने के बाद से केएल राहुल का फॉर्म बेहतरीन रहा है।

केएल राहुल का नया अवतार

इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले के 29वें ओवर की पहली गेंद लूपी डिलीवरी थी। राहुल पिच ऑफ द बॉल तक गए और सीधे बल्ले से मिडऑन की दिशा में चौका जड़ दिया। ओवर की दूसरी फ्लाइटेड डिलीवरी लेग स्टंप की लाइन पर थी।

 केएल राहुल ने अपनी कलाइयों के सहारे शॉर्ट मिड ऑन और मिड ऑन के गैप में चौका हासिल कर लिया। जो रूट के तीसवें ओवर की तीसरी गेंद टॉस्ड अप डाउन लेग थी। केएल राहुल ने स्वीप शॉट खेलते हुए बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चौका अपने नाम कर लिया।

केएल राहुल का आक्रमण

मार्क वुड के 36वें ओवर में केएल राहुल टूट कर पड़े। दूसरी डिलीवरी बैक ऑफ लेंथ गेंद आउटसाइड ऑफ थी। राहुल ने एक्रॉस जाकर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक बाउंस नहीं मिला। इनसाइड एज विकेट के ऊपर से बाउंस करते हुए सीमा रेखा पार 4 रन के लिए चला गया। तीसरी बैक ऑफ लेंथ गेंद की बाउंस पर केएल राहुल ने काबू किया।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

ऑफ साइड में फ्रंट ऑफ स्क्वायर चौका लगा दिया। पांचवीं शॉर्ट बॉल पर केएल राहुल ने कंट्रोल्ड पुल शॉट खेलते हुए लॉन्ग लेग की दिशा में चौका जड़ा। जो रूट के 48वें ओवर की अंतिम गेंद पर कवर्स की दिशा में सिंगल लेकर राहुल ने अर्धशतक पूरा कर लिया। केएल राहुल फिफ्टी पूरी करने के बाद नहीं थमे।

केएल राहुल का हल्ला बोल

रेहान अहमद के 55वें ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट आउटसाइड ऑफ थी। केएल राहुल ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में खूबसूरत कट शॉट खेलते हुए चौका हासिल कर लिया। इस ओवर की अंतिम फुलर लेंथ गेंद स्लाइडिंग डाउन लेग थी। केएल राहुल ने कलाइयों का उपयोग करते हुए स्वीप शॉट खेला, स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगा दिया।

केएल राहुल का हिट

रेहान अहमद के 57वें ओवर में केएल राहुल ने धमाकेदार छक्के जड़े। पहली फुलर लेंथ रॉन्ग वन पर केएल राहुल ने मिड ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा। पांचवीं हाफ ट्रैकर पर केएल राहुल ने गेंदबाज के कर के ऊपर से साइट स्क्रीन पर छक्का मारा। टॉम हार्टले के 65वें ओवर की पांचवीं शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में राहुल डीप मिडविकेट में कैच दे बैठे। इसी पारी के दौरान केएल राहुल ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।

ये भी पढें- R Ashwin: अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *