Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया अभी भी जीत से 155 रन दूर

Australia vs West Indies
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 108 ओवर बल्लेबाजी की. पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रनों का स्कोर बनाया.
वेस्टइंडीज के टॉप-5 बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कैरेबियन टीम का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचाया. वेस्टइंडीज के लिए जोशुआ डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. जबकि केवम हॉज ने 71 रनों का योगदान दिया. वहीं, केविन सिंक्लेयर ने 50 रनों की अहम पारी खेली.
Australia vs West Indies मिचेल स्टार्क का फिर चला जादू
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को 2-2 कामयाबी मिली. पैट कमिंस ने 1 विकेट अपने नाम किया.
Australia vs West Indies ऑस्ट्रेलिया टीम खराब प्रर्दशन
वेस्टइंडीज के 311 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट पर 129 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज महज 54 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए.
लेकिन इसके बाद एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा ने विकेट गिरने का सिलसिला रोका. एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा के बीच 80 रनों की साझेदारी हो चुकी है. एलेक्स कैरी 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.
उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. वहीं, उस्मान ख्वाजा 65 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं. फिलहाल, पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज से 155 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें –KL Rahul: केएल राहुल के नाम टेस्ट क्रिकेट में और खास रिकॉर्ड, जानें