Advertisement

R Ashwin: अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

R ASHWIN

R ASHWIN

Share
Advertisement

R Ashwin:

Advertisement

क्रिकेट जगत में रविचंद्रन अश्विन का नाम गिने चुने खिलाड़ियों में लिया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ICC रैकिंग में टॉप खिलाड़ी में से एक हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और लंच के समय खेल खत्म होने पर उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे।

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही सत्र में एक बड़ा कारनामा किया जिसमें वह अब अश्विन भारत के लिए डब्‍ल्‍यूटीसी के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़े- Pro Kabaddi League10: प्रो कबड्डी लीग  के रोमांचक मुकाबले, गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स की शानदार जीत

इससे पहले ये कमाल दुनिया में सिर्फ दो गेंदबाज ही कर सके हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन ही 150 या इससे अधिक विकेट ले सके हैं। अब इस सूची में तीसरा नाम अश्विन का भी जुड़ गया है।

मैच का अपडेट्स

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में इंग्लैंड को 246 पर आउट करने के बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 436 रन बोर्ड पर लगाते हुए 190 की लीड दर्ज की। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 80, केएल राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रनों की अहम पारियां खेली।

ये भी पढ़े – Pujara-Rahane: क्या पुजारा और रहाणे सम्मानजनक विदाई डिजर्व करते हैं?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *