
क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल IPL के 15वें सीजन का आगाज आज से शुरू हो रहा है. यह सीजन 10 टीमों के मंच के साथ तैयार है. पहला मैच CSK चेन्नई सुपर किंग्स और KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का नेतृत्व नए कप्तान कर रहे है. KKR की कमान इस सीजन में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं और CSK ने इस बार कमान आलराउंडर रवीन्द्र जड़ेजा को सौंपी है.
नए नेतृत्व के साथ उतरेगी दोनों टीमें
गौरतलब है कि पिछले सीजन में फाइनल मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था. जिसमें CSK ने KKR को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया था. दोनों टीमें नए नेतृत्व के साथ बेहतर शुरूआत करना चाहेगी. कोलकाता को एक नए टीम बैलेंस की तलाश भी करनी है. IPL के मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को दो बड़े झटके लगे.
CSK को लगे दो बड़े झटके
आपको बता दे, चेन्नई सुपर किंग्स CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. दीपक चेन्नई के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. चेन्नई ने दीपक को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए. भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान ही दीपक चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह जल्द अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़े- Australia Women vs Bangladesh Women: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
Deepak Chahar चेन्नई के लिए नई गेंद से विकेट लेने के साथ-साथ निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं, निश्चित तौर पर CSK को दीपक की कमी शुरुआती मुकाबलों में जरूर खलेगी. दूसरी ओर, वीजा मिलने में देरी होने की वजह से इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली Moin Ali भी चेन्नई की टीम से देर से जुड़ पाए. यह आलराउंडर भी विकेट लेने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने की क्षमता रखता है. दीपक के साथ-साथ मोईन अली भी कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.