Advertisement

भारतीय महिला एथलीट्स ज्योश्नो सबर, अस्मिता और कोमल, तीनों ने जीता गोल्ड

Share
Advertisement

भारत की महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर लगातार देश की शान बढ़ा रहीं हैं। पूर्व एशियाई चैंपियन झिल्ली डालाबेहेरा आज से भारत के ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शुरू हुई सीनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2023 में 20 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व कर रही हैं।

Advertisement

चैंपियनशिप के पहले ही दिन लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है। भारतीय महिला एथलीट्स ज्योश्ना सबर, अस्मिता और कोमल कोहर ने गोल्ड मेडल जीतकर देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

एथलीट ज्योश्ना सबर: 40 किग्रा युवा कैटेगरी में- कुल 116 किग्रा (स्नैच में 52 किग्रा और C&J में 64 किग्रा)

एथलीट अस्मिता: 45 किग्रा युवा और जूनियर कैटेगरी में- कुल 136 किग्रा (स्नैच में 60 किग्रा और C&J में 76 किग्रा)

एथलीट कोमल कोहर: 45 किग्रा सीनियर कैटेगरी में- कुल 144 किग्रा (स्नैच में 68 किग्रा और C&J  में 86 किग्रा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *