Gujarat Titans को मिली ‘हार्दिक’ बधाई, मिलर और पांड्या की तूफानी पारी से दर्ज हुई ऐतिहासिक जीत

IPL 2022: IPL की नई टीम, उनका पहला फाइनल इसके साथ ही पांड्या को 100 में से 100 नंबर मिलता है। कल खेले गए IPL क्वालीफायर के पहले मैच में Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बना लिया है। इसके साथ ही कल का खेला गया मैच काफी रोमांच से भरा हुआ रहा। बता दें इस टीम की जीत के हीरो डेविड मिलर और कप्तान हार्दिक पांड्या बने, जिन्होंने कल के मैच में शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और IPL ट्रॉफी के करीब पहुंच गए। हालांकि कल की हार के बाद भी राजस्थान की टीम के पास एक और मौका बचा हुआ है।
मिलर और हार्दिक बने गुजरात की जीत के हीरो
Gujarat Titans (GT) को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे। इसके साथ ही क्रीज पर मौजूद थे डेविड मिलर जिन्होंने नाबाद 68 रनों की पारी खेलते हुए 5 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके साथ ही दूसरी छोर पर मौजूद कप्तान हार्दिक ने भी नाबाद 40 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दिया। राजस्थान द्वारा दिए गए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की अच्छी शुरूआत देखने को नहीं मिली लेकिन मिलर की आंधी में राजस्थान की टीम क्वालीफायर में हार गई। हालांकि गुजरात की ओर से टाइटंस की ओर से मैथ्यू वेड (35) और शुभमन मिल (35) ने भी टीम के लिए बेहद उपयोगी पारियां खेली।
🛫 #NowBoarding 😀#AavaDe #iplfinal #SeasonOfFirsts pic.twitter.com/HaDplczZpD
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 25, 2022
राजस्थान के पास एक और मौका
बता दें कल के खेले गए क्वालिफायर में भले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हो, लेकिन उनके पास अभी भी एक और मौका बचा हुआ है। हालांकि 25 मई बुधवार को एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ 27 मई को क्वालीफायर 2 में राजस्थान की टीम के साथ भिड़ंत होगा। एलिमिनेटर में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।