World Cup: ट्रॉफी पर पैर रख जश्न बनाने वाले मिचेल मार्श ने आखिरकार 11 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, ये कहा…
World Cup: भारत में खेले गए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियां ने इंडिया को 6 विकेट से हराकर टीम के साथ साथ 140 करोड़ से ज्यादा भारतीयों का दिल तोड़ा, लेकिन फाइनल मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रलियाई ऑल राउंडर मिचेल मार्श द्वारा खिंचवाई गई ट्रॉफी पर पैर रखकर तस्वीरों ने देश में एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में ली गई ये तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मिचेल मार्श को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रॉफी की इज्जत करने की नसीहत दी थी। जिसपर अब खूद 11 दिन बाद मिचेल मार्श ने तोड़ी चुप्पी है। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए ऑलराउंडर ने कहा कि वैसे करके उनका इरादा ट्रॉफी का अपमान करना नहीं था।
मिचेल मार्श ने अपनी तस्वीर पर क्या कहा?
मार्श ने कहा, ‘जाहिर तौर पर उस तस्वीर में किसी के अपमान का इरादा नहीं था। मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। मैंने सोशल मीडिया पर ज्यादा नहीं देखा है। हां भले ही हर कोई मुझे बताता है कि यह मामला बिगड़ गया है और अब इस पर बातचीत बंद हो चुकी है। हालांकि, उस तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं था।
मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में दर्ज हुई थी शिकायत
अब भले ही लगभग 11 दिनों बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के आगे वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली घटना पर बोलते हुए मार्श ने कहा कि उनका इरादा अपमान का नहीं था, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक कार्यकर्ता समूह के नेता ने पिछले हफ्ते ऑलराउंडर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। किन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है और साइबर सेल से रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/bjp-and-sp-lashed-out-at-each-other-on-the-last-day-of-up-vidhan-sabha-2023-huge-uproar/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar