मार्शल आर्ट का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने दीं खेल दिवस की शुभकामनाएं, लिखा… ‘जल्द आ रही ‘भारत डोजो यात्रा’’

Rahul Gandhi on Sports Day
Share

Rahul Gandhi on Sports Day : कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मार्शल आर्ट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जल्द ही ‘भारत डोजो यात्रा’ आ रही है. यहां डोजो का मतलब मार्शल के लिए प्रयोग किए जा रहे प्रशिक्षण हॉल या स्कूल से है.

भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया

इस दौरान राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया. इसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की, तो हमारे शिविर स्थल पर हर शाम जिउ-जित्सु का अभ्यास करने की हमारी दैनिक दिनचर्या थी। जो चीज़ फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुई वह तेजी से एक सामुदायिक गतिविधि में बदल गई, जिसमें उन शहरों के साथी यात्रियों और युवा मार्शल आर्ट छात्रों को एक साथ लाया गया जहां हम रुके थे।

‘हमारा लक्ष्य इन युवा दिमागों को ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना’

उन्होंने लिखा कि हमारा लक्ष्य इन युवा दिमागों को ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था. जो कि ध्यान, जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान तकनीकों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण है। हमारा उद्देश्य उनमें हिंसा को सज्जनता में बदलने का मूल्य पैदा करना, उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए उपकरण देना है।

इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर, मैं आप सभी के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं, उम्मीद करता हूं कि आप में से कुछ को ‘जेंटल आर्ट’ का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके बाद उन्होंने लिखा कि ‘भारत डोजो यात्रा’ जल्द ही आ रही है. इस वीडियो में राहुल गांधी मार्शल आर्ट के दांव पेच सिखाते नजर आ रहे हैं. वो अपने विरोधी को चित भी करते हैं.

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘वेदा’ को ओटीटी पर मिलेगी नई पहचान?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *