धूम मचाने आई कम कीमत वाली धमाकेदार Smartwatch, फुल चार्ज में चलेगी 30 दिन तक; जानिए फीचर्स

Share

भारतीय ब्रांड इनबेस ने अपनी नई स्मार्टवॉच Urban FIT M लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवॉच प्रीमियम मैटल बॉडी और बड़े स्क्वेयर डिस्प्ले के साथ आती है। यह दिन की रोशनी में भी ब्राइट डिस्प्ले देती है। स्मार्टवॉच मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स, प्रीमियम हेल्थ स्यूट, एक महीने तक की बैटरी लाइफ और कई अन्य फीचर्स के साथ आती है। इसका स्कीन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप इतना स्टाइलिश और आरामदायक है कि आप इसे 24/7 पहन सकते हैं। इसमें 1.7 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 240*280 है। इस स्मार्टवॉच में अपने सेगमेन्ट का सबसे बड़ा पैनल दिया गया है। Urban FIT M के साथ आप 500+ निट्स की ब्राइटनेस और क्रिस्प और शार्प डिस्प्ले का एक्सपीरियंस मिलेगा।

रख सकते है रोजमर्रा की एक्टिविटीज पर निगरानी

इसके अडवान्स्ड चिपसेट, स्मार्ट इंटरफेस, ड्यूल मैन्यू स्टाइल्स एवं मल्टीपल वॉच फेसेज आपके स्टाइल और मूड के साथ मैच करेंगे। साथ ही अगर आप बोर हो जाएं तो इसमें दो इन-बिल्ट गेम्स हैं जिसमें 2048 और यंग बर्ड शामिल हैं, जिन्हें आप खेल सकते हैं। 60 से ज्यादा इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड्स एवं प्रीमियम अरबन हेल्थ स्यूट के साथ आप इस स्मार्टवॉच को आपकी हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रख सकते है। डेली ट्रैकर की मदद से आप अपनी ट्रेनिंग को बेहतर बना सकते हैं। वहीं, प्रीमियम अरबन हेल्थ स्यूट के साथ अपनी रोजमर्रा की एक्टिविटीज पर निगरानी रख सकते हैं। इस तरह इस स्मार्टवॉच की मदद से आप 24/7 अपने हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रख सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्ट पावर कन्जप्शन इंटेलीजेन्स के जरिए लगभग 15 दिनों की बैटरी लाइफ देती है, जो आपके इस्तेमाल के तरीके पर निर्भर करता है। 30 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है। इसके अन्य फीचर्स में वैदर फॉरकास्ट, कैमरा कंट्रोल, कैलकुलेटर आदि शामिल हैं। इसे ब्लैक, ब्लू, गोल्डन, ग्रे और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है। Urban FIT M को 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Inbasetech.in, Amazon.in, Flipkart.com समेत सभी मुख्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें