चीन ने लॉन्च किया DeepSeek R1, ChatGPT और Gemini को दी टक्कर

New Launch DeepSeek R1
New Launch-DeepSeek R1: चीन के डीपसीक R1 ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस मॉडल ने कम समय और कम खर्च में बेहतरीन परिणाम देकर OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini को कड़ी टक्कर दी है। 2023 में शुरू हुए चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने हाल ही में अपना रिजनिंग मॉडल DeepSeek R1 लॉन्च किया, जो अपने प्रदर्शन और लागत-प्रभावी मूल्य के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
DeepSeek R1 एक उन्नत भाषा मॉडल है, जिसे ऑगमेंटेड रिजनिंग और एनालिटिकल क्षमताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह मॉडल हाईब्रिड आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो इसे अन्य मॉडलों से अलग बनाता है। DeepSeek का मुख्यालय चीन के हांग्जो में स्थित है और कंपनी की स्थापना Liang Wenfeng ने 2023 में AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) विकसित करने के उद्देश्य से की थी।
Gemini AI फीचर्स को किया फ्री
इस मॉडल की खासियत इसकी किफायती कीमत है। DeepSeek R1 के इनपुट टोकन का खर्च केवल $0.55 (लगभग 47 रुपए) प्रति मिलियन है, जबकि आउटपुट टोकन का खर्च $2.19 (लगभग 189 रुपए) प्रति मिलियन है। इसके मुकाबले OpenAI का ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन $20 प्रति माह (लगभग 1650 रुपए) का है। गूगल ने अपने Gemini AI फीचर्स को फ्री कर दिया है, लेकिन पहले यह 1500 रुपए प्रति माह था।
DeepSeek ने इस मॉडल को केवल दो महीनों में तैयार किया, जिसमें मात्र $6 मिलियन (करीब 50 करोड़ रुपए) का खर्च आया। इसकी तुलना में, OpenAI और Google जैसे बड़े नाम अपने मॉडलों के निर्माण में वर्षों और अरबों डॉलर खर्च करते हैं।
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी DeepSeek R1 की प्रशंसा करते हुए इसे प्रभावशाली बताया है। उनका कहना है कि कम लागत में इस मॉडल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और OpenAI भविष्य में इससे भी बेहतर मॉडल लाने की तैयारी करेगा।
DeepSeek R1 की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कम समय और सीमित संसाधनों में भी AI की दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या Apple Watch band में हैं जानलेवा केमिकल्स ? Apple ने बैंड्स को बताया सुरक्षित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप