शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, खुशी से झूम उठे दर्शक
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. शुभमन गिल ने सिर्फ 41 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. गिल के अर्धशतक पर दर्शक खुशी से झूम उठे.
गिल अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों पर नॉकआउट मैच का दबाव नहीं दिख रहा है.
भारतीय बल्लेबाज आज एक अलग ही प्लान के साथ मैदान में उतरे हैं. पहले रोहित शर्मा ने कीवी गेंदबाजों पर हमला किया और फिर उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल गेंदबाजों को आड़े हाथों लिए हुए हैं.
वहीं दूसरे छोर पर किंग कोहली संभलकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 118 रन है. गिल 44 गेंदों में 52 और कोहली 17 गेंद में 16 पर खेल रहे हैं.