Team India : न्यूजीलैंड और बंगलादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन, रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को मिला सुनहरा मौका
क्रिकेट में रूचि रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी-20 और वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। बता दें कि भारत टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। खबर ये भी है कि इसके बाद टीम इंडिया दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। वहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इन दोनों दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने सोमवार को भारतीय टीम का एलान किया।
क्या हुआ बड़ा बदलाव
अब टीम इंडिया नए जोश के साथ नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। तेज गेंदबाज यश दयाल और कुलदीप सेन दो नए चेहरे होंगे। यश को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज और कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जो पहले तो भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इनमें रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं। जो कि भारत के लिए एक अच्छी खबर है।