करोड़ों लोगों की दुआएं नहीं जाएंगी बेकार! टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में किया जा रहा हवन पूजन

टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में किया जा रहा हवन पूजन
IND Vs NZ Champions Trophy Final : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले के साथ साथ पूरे देश में टीम इंडिया की जीत को लेकर हवन पूजन का कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है। देश के क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट फैंस ने 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिर्फ वाराणसी ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा पूरे देश में आज टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ का कार्यक्रम जारी है।
प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ में भी क्रिकेट फैंस ने अलग-अलग तरीकों से टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में भगवान से प्रार्थना की। वाराणसी के एक स्थानीय क्रिकेट फैन ने बताया, हम सब पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।
फाइनल मुकाबले पर टिकी भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें
वहीं विनोद कुमार मिश्रा नाम के एक और क्रिकेट फैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘दुबई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत की कामना की है। हम लोगों ने हनुमान चालीसा का जाप किया है। हम चाहते हैं कि भारतीय टीम इस फाइनल में जीत हासिल करे और देश का नाम रौशन करे।’
वाराणसी के नमामि गंगे घाट पर क्रिकेट फैंस ने की आरती
वाराणसी में नमामि गंगे की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए नमामि गंगे घाट पर विशेष आरती और प्रार्थना की। क्रिकेट प्रेमियों ने मां गंगा से प्रार्थना की कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिताबी मुकाबला जीतकर देश का मान बढ़ाए।
वाराणसी के अलावा, देशभर के कई शहरों में भी क्रिकेट फैंस द्वारा पूजा-अर्चना और हवन किए जा रहे हैं। हर कोई भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहा है और अपनी आस्था प्रकट कर रहा है। मुंबई के एक क्रिकेट फैन ने बताया कि पिछले कुछ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हमें नॉकआउट दौर से बाहर किया था आज हम उसका बदला लेंगे और न्यूजीलैंड को हराएंगे।
वहीं हरियाणा के पंचकूला में भारत की जीत की कामना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थकों ने हवन किया।
उत्तराखंड के हरिद्वार में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए संतों और लोगों ने पूजा-अर्चना की। वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन किया।
यह भी पढ़ें : 27 साल में कितना बदला चैंपियंस ट्रॉफी का इनाम? जानिए प्राइज मनी में बड़ा फर्क
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप