शिमला में मस्जिद के निर्माण को लेकर बवाल, सड़क पर उतरा सैलाब…उठी गिराने की मांग
Shimla Masjid Controversy : देवभूमि हिमाचल प्रदेश के शिमला में मस्जिद के निर्माण को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। झंडे और बैनर लेकर भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिमला में संजौली मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के विरोध में एकत्र हुए।
एक प्रदर्शनकारी और भाजपा कार्यकर्ता अंकुश चौहान ने कहा, “यह मस्जिद अवैध बनी हुई है। मस्जिद की चार मंजिलें अवैध हैं…10 साल हो गए हैं, इस मस्जिद पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। यह अवैध मस्जिद गिरनी चाहिए।”
भाजपा कार्यकर्ताओं, हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने संजौली मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ शिमला में विरोध प्रदर्शन किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संजौली में बाजार के ठीक साथ में यह मस्जिद बनाई गई है। इसके दो मंजिलें अवैध है, ऐसे में इन्हें तोड़ने की मांग की जा रही है। बीते रविवार को यहां पर प्रदर्शन हुआ था और अब मामले ने तूल पकड़ा है। ऐसे में सरकार ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए संजौली में 5 किमी के दायरे में पुलिस बल की तैनाती की है अतिरिक्त बटालियन शिमला पुलिस के एसपी की तरफ से मांगी गई थी। यहां पर दोपहर 12 बजे तक सब कुछ शांत था लेकिन अब एकएका भीड़ मौके पर पहुंची है। शिमला के एसपी संजीव गांधी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
शिमला के चौड़ा मैदान में इस पूरे विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है, यहां पर कांग्रेस सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी पहुंच रहे हैं। यहां पर प्रदर्शनकारी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग कर रही हैं। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा के सत्र में बुधवार को बयान दिया था कि यह मस्जिद अवैध है। उन्होंने कहा था कि मंदिर मस्जिद की बात नहीं है, बात अवैध निर्माण की है।
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा था कि यह किसी धार्मिक स्थल का मामला नहीं है। यह वैध और अवैध निर्माण का मामला है। 2010 में इसका निर्माण शुरू हुआ, यहां पर पहले दुकान हुआ करती थी। इस मामले में कई बार नोटिस दिए गए लेकिन यहां पर जो निर्माण हुआ वह 6750 स्क्वायर फुट तक पहुंच गया, यह जमीन हिमाचल प्रदेश सरकार की है। सरकार की जमीन पर कोई इस तरह निर्माण नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें: ‘चुनाव होते ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा’, राहुल गांधी के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप