‘चुनाव होते ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा’, राहुल गांधी के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

Anurag Thakur - Rahul Gandhi

Anurag Thakur - Rahul Gandhi

Share

Jammu Kashmir Election : जम्मू कश्मीर चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कल राहुल गांधी ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान रामबन में महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था और बीजेपी पर जम्मू कश्मीर से स्टेटहुड का दर्जा छीनने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। तो वहीं जम्मू के किश्तवाड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।  

चुनाव होते ही पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जम्मू-कश्मीर को दिया जाएगा- अनुराग ठाकुर

राहुल गांधी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि विधानसभा के चुनाव होते ही पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जम्मू-कश्मीर को दिया जाएगा। यहां की जनता में खुशी है तभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बर्फ के गोलों से खेल सकते हैं। अब राहुल गांधी कहते हैं कि मैं यहां बसना चाहता हूं। 70 सालों तक आपकी सरकार ने जो पीड़ा दी थी जिसके चलते यहां अलगाववाद बढ़ा…”

पूरे देश में बीजेपी आरएसएस के लोग हिंसा, डर फैला रहें हैं – राहुल गांधी

राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका यहां स्वागत करता हूं। आपने देखा होगा पूरे देश में बीजेपी आरएसएस के लोग हिंसा, डर फैला रहें हैं। लड़ाई दो चीजों की ही है, नफरत और मोहब्बत। हमने नारा दिया है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे, नफरत को मोहब्बत से हराया जाता है। पहले मोदी सीना चौड़ा कर के आते थे और अब ऐसे (जेस्चर से बताया) आते हैं।

‘पूरे देश में मोदी जी ने बेरोजगारी फैलाई’

पहली बार हिंदुस्तान के स्टेट से लोगों के हक को छीना गया. जम्मू कश्मीर को जो स्टेटहुड है उसे वापस देना है, आपसे आपका अधिकार छीना जा रहा है। हमने देश को संविधान दिया है, आपके लोगों का धन आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दिया जा रहा है। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड मिले फिर चुनाव हो, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती। बीजेपी चाहे न चाहे लेकिन हम इतना दबाव डालेंगे कि बीजेपी को स्टेटहुड देना ही होगा। पूरे देश में मोदी जी ने बेरोजगारी फैलाई है। आपने अडानी का नाम सुना है ? मोदी जी के मित्र हैं, जो कोई छोटा काम करता है उसके लिए मोदी जी GST लेकर आ जाते हैं।

कब-कब हैं चुनाव?

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आयोजन कुल तीन फेज में होगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। वहीं, चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: PM Modi : शिक्षक दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने शिक्षकों को दी बधाई, कहा – ‘मार्गदर्शन देकर उनके जीवन को…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *