PM Modi : शिक्षक दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने शिक्षकों को दी बधाई, कहा – ‘मार्गदर्शन देकर उनके जीवन को…’

Share

PM Modi : देश भर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। लोग शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दे रहे हैं। इसी पर पीएम मोदी ने भी शिक्षकों को बधाई दी। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि आज जो छात्र-छात्राएं स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे हैं आने वाले समय में इनके प्रयास से ही देश को एक नई दिशा मिलेगी।

पीएण मोदी ने कहा कि ‘छात्र-छात्राओं को ज्ञान एंव मार्गदर्शन देकर उनके जीवन को गढ़ने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक विद्यार्थियों को सपना देखने के लिए प्रेरित करते हैं और उसे पूरा करने का हौसला भी देते हैं। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ उन्हें देश के एक जिम्मेदार और समर्थ नागरिक के रूप में तैयार करने में भी शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।’

‘आत्मनिर्भर और विकसित..’

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के शताब्दी वर्ष 2024 तक हमने आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। आज जो छात्र-छात्राएं स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे हैं आने वाले समय में इनके प्रयास से ही देश को एक नई दिशा मिलेगी। इस भावी पीढ़ी के जीवन को अपने ज्ञान से सींचकर हमारे शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। सभी शिक्षकों को  और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Haryana Election : बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 67 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *