Haryana Election : बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 67 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव ?
Haryana Election : हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन जारी था। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने 67 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा अनिल बिज को अंबाला सीट से टिकट दिया गया है। कालका सीट से शक्ति रानी शर्मा को टिकट दिया गया। अटेली से आरती सिंह राव को उतारा गया है। सोहना से तेजपाल तंवर को उम्मीदवार बनाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होंने हैं। इसमें बीजेपी ने 67 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें बड़े नाम शामिल हैं। शाम को हुई बैठक के बाद लिस्ट जारी हुई है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, वहीं 8 अक्टूबर को मतगणना होनी है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज 67 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी की सीटें तय कर दी गई है। कल से नामांकन शुरू है और 5-12 तारीख तक सभी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बाकी 22-23 सीटे और बची हुई हैं जल्द ही 1-2 दिन में उसकी सूची जारी की जाएगी।”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप