PM Modi Singapore Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग से की मुलाकात, हुआ भव्य स्वागत
PM Modi Singapore Visit : पीएम मोदी सिंगापुर दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इसके साथ ही पीएम का सिंगापुर में भव्य स्वागत हुआ। नरेंद्र मोदी एक अलग अंदाज में दिखाई दिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में ढोल बजाया। ढोल बजाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीएम मोदी का सिंगापुर में भव्य स्वागत हुआ।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। सिंगापुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर पहुंचा हूं। भारत-सिंगापुर मित्रता को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाली अनेक बैठकों को लेकर आशान्वित हूं। भारत में हो रहे सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। हम करीबी सांस्कृतिक संबंधों को लेकर भी उत्साहित हैं।
छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार
जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत के कुल व्यापार की बात करें तो 3.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके साथ ही लोगों ने पीएम मोदी को गमझा पहनाया। भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इससे पहले पीएम ब्रुनेई सुल्तान बोल्कैया के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई। इसमें व्यापार, शिक्षा. स्वास्थ्य आदि शामिल है। भारत और ब्रुनेई के बीच MOU भी साइन हुए।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप