मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, ‘मतदान को प्रभावित करने का…’

Milkipur assembly Election : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। लोगों की लंबी – लंबी कतारे लगी हुई हैं। इसी बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस मिल्कीपुर में मतदातओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें : अंजलि दमानिया ने धनंजय मुंडे पर कृषि विभाग में 88 करोड़ रुपये के धांधली के लगाए आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप