
Delhi Building Collapse : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार को सुबह चार मंजिला इमारत गिरने की घटना को आम आदमी पार्टी ने दुखद बताया है. ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य नेताओं ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदन प्रकट की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करने की अपील की। इसके बाद काफी संख्या में ‘‘आप’’ कार्यकर्ता प्रशासन की मदद मे जुट गए है.
केजरीवाल ने जताया दुख, राहत कार्य में सहयोग की अपील
उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत के गिरने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने की ये घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. गली संकरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. मैं पार्टी के सभी स्थानीय साथियों से अपील करता हूं कि मौके पर जाकर प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में हरसंभव सहयोग करें.
आतिशी ने जताई संवेदना और मांगा सहयोग
वहीं, ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को सुबह चार मंजिला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. चूंकि यह इमारत एक बेहद संकरी गली में स्थित थी. इसलिए राहत और बचाव कार्य में काफी कठिनाई आ रही है. पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे प्रशासन को हर संभव मदद दें और राहत कार्य में सहयोग करें.
सीलमपुर हादसे पर अंकुश नारंग की अपील
उधर, एमसीडी में ‘‘आप’’ के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी एक्स पर घटना स्थल की वीडियो साझा कर कहा कि दिल्ली के सीलमपुर में दुखद हादसा हुआ है. 4 मंज़िला इमारत गिर गई है। आज सुबह करीब 7 बजे सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इस दर्दनाक घटना में करीब 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मैं ‘‘आप’’ के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि तुरंत मौके पर पहुंचें और राहत कार्यों में प्रशासन की हरसंभव मदद करें। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें : ‘ड्रग माफिया के असली गॉडफादर BJP‑कांग्रेस!’ – हरपाल चीमा का धमाका, फर्जी FIR से AAP को दबाने की साज़िश का पर्दाफाश!”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप