SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD की ब्याज दरें बढ़ी, चेक करें डिटेल

यदि आपका अकाउंट एसबीआई (SBI Account) में है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, एसबीआई ने अपने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (SBI FD) पर मिलने वाली ब्याद दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बता दें कि हाल के दिनों में एचडीएफसी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।
कितना मिलेगा ब्याज
एसबीआई वेबसाइट के मुताबिक, बैंक एक साल या उससे अधिक और दो साल या उससे कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 फीसदी की बजाय 5.1 फीसदी का ब्याज देगी।
15 जनवरी से नई दरें लागू
बैंक की नई दरें शनिवार 15 जनवरी से ही लागू हो चुकी है। बैंक की यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है। 5.1 ब्याज दर नॉर्मल ग्राहकों को मिलेगा जबकि सीनियर सिटीजंस को 5.50 फीसदी की जगह अब 5.60 फीसदी का ब्याज दर मिलेगा।
नॉन-सीनियर के लिए एसबीआई एफडी की नई दरें-
अवधि मौजूदा ब्याज दरें नई ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन तक 2.9% 2.9%
46 दिन से 179 दिन तक 3.9% 3.9%
180 दिन से 210 दिन तक 4.4% 4.4%
211 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम 4.4% 4.4%
1 साल या उससे अधिक लेकिन दो साल से कम 5% 5.1%
2 साल से या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम 5.1% 5.1%
3 साल से या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम 5.3% 5.3%
5 साल से या उससे अधिक लेकिन 10 साल से कम 5.4% 5.4%