Sambhal : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब इस मामले में जांच शुरू

Sambha

Sambha

Share

Sambhal : संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक नई मुश्किल में घिर सकते हैं। पहले संभल में हुई हिंसा मामले में उन पर एफआईआर दर्ज हुई। अब कार एक्सीडेंट केस में उनके खिलाफ शिकायत की गई है।

यूपी के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क नई मुश्किल में घिर सकते हैं। पहले संभल में हुई हिंसा मामले में उनपर एफआईआर दर्ज हुई। अब कार एक्सीडेंट केस में उनके खिलाफ शिकायत की गई है। कुछ महीने पूर्व उनकी कार से हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। इस बाबत मृतक के के परिवार ने अब पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि हादसे के समय गाड़ी खुद सांसद जियाउर्रहमान चला रहे थे और उनकी बहन भी गाड़ी मौजूद थी।

जांच शुरू करने की बात कही

बता दे कि संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस शिकायत की पुष्टि करते हुए जांच शुरू करने की बात कही है। ऐसे में अगर जांच-पड़ताल शुरू हुई और आरोप साबित हुए तो सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क मुश्किल में पड़ सकते हैं। पहले से ही पुलिस ने उनपर हिंसा के लिए लोगों को उकसाने की एफआईआर दर्ज कर रखी है।

24 जून को एक सड़क हादसा हुआ

मिली जानकारी के अनुसार, संभल के नखासा थाना क्षेत्र में 24 जून को एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार गौरव (28) की मौत हो गई थी। मृतक के पिता समरपाल ने इस हादसे लिए जिम्मेदार संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बताया है। समरपाल की शिकायत पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जांच करने की बात कही है।

जांच एएसपी संभल श्रीश्चंद को सौंप दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे को लेकर पूर्व में अज्ञात चालक के खिलाफ नखासा थाने में केस दर्ज किया गया था। अब मृतक के पिता ने बताया है कि स्कॉर्पियो खुद सांसद चला रहे थे।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *