UP: केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी ने नड्डा से की मुलाकात, उपचुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
UP: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की.
यूपी की इन 10 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि यूपी की10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से 5 राजग के पास और 5 विपक्ष के पास हैं. पार्टी को विपक्ष के खाते से कम से कम 3 सीटें झटकने को कहा गया है और उसी के अनुसार रणनीति बनाने व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. दोनों से अन्य मुद्द्दों पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- Lucknow: CM योगी आज मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, उपचुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप