संभल में पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति की मौत, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Sambhal
Sambhal : संभल के राया सत्ती पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दवा भी नहीं लेने दी और गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र स्थित राया सत्ती पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम इरफान है, जो थाना क्षेत्र के खग्गू सराय का निवासी था। इरफान के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे दवा तक नहीं लेने दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगा।
इरफान को पुलिस चौकी बुलवाया
सोमवार की सुबह शफीक बेगम नामक महिला ने नखासा थाना क्षेत्र के राया सत्ती पुलिस चौकी में एक प्रार्थना पत्र दिया। महिला का दावा था कि उसने अपने भतीजे इरफान के जरिए किसी व्यक्ति को छह लाख रुपये दिए थे। हालांकि, जिस व्यक्ति को पैसे देने का दावा किया गया है, उसका कहना है कि उसे पैसे नहीं मिले हैं। पुलिस ने इस आरोप के बाद मामले की जांच के लिए इरफान को पुलिस चौकी बुलवाया।
इरफान की मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक इरफान ने चौकी में यह कहा कि उसे अपनी दवाइयां लेने की आवश्यकता है और पुलिस ने उसे दवा लेने की अनुमति दी। जिसके बाद इरफान ने सीने में दर्द की शिकायत की और उसे तुरंत उसके बेटे के साथ अस्पताल ले जाया गया, जहां इरफान की मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि इरफान की मौत संभवत हृदयाघात से हुई है।
खुद अनुमति दी थी
संभल पुलिस के अधीक्षक एसपी कृष्ण कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि इरफान के दवा न लेने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस ने इरफान को पानी दिया, जिससे उसने दवा ली। इसके बाद वह खुद चलकर गिर गया। एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस चौकी प्रभारी ने इरफान को दवा लेने के लिए खुद अनुमति दी थी।
जीवन अब मुश्किलों से भरा हुआ
वहीं मृतक की पत्नी रेशमा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बीमार पति को गिरफ्तार किया और उन्हें दवा लेने का मौका नहीं दिया। रेशमा ने बताया कि उनके पति इरफान को मुरादाबाद में नाक की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था और वे बीमारी से जूझ रहे थे। रेशमा ने यह भी बताया कि उनके पांच बच्चे हैं और उनका जीवन अब मुश्किलों से भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हर प्रोजेक्ट्स के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हों, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप