पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 की घोषणा, चार पेसर्स को दी जगह

Share

England Playing XI : भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज होनी है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने ठीक एक दिन पहले टी 20 मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच खेला जाना है। इस टीम में बेन डकेट और फिल सॉल्ट को जगह दी गई है, जो टीम की बल्लेबाजी की शुरूआत करेंगे। फिल सॉल्ट विकेट कीपर हैं और ओपनिंग भी करते हैं।

जोस बटलर तीसरे नंबर उतरेंगे। इसके अलावा बॉलिंग की बात करें तो जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है।वहीं मार्क वुड को भी प्लेंइंग इलेवन में रखा गया है। आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर की बात करें तो भारत में 20 मार्च 2021 को टी20 मैच में इंग्लैंड की तरफ से उतरे थे। इसके साथ ही बताते चलें कि जोफ्रा आर्चर तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

अब भारतीय टीम की बात करें तो टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। अक्षर पटेल उप – कप्तान हैं। मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया गया है। लंबे समय बाद टीम का हिस्सा बनेंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम  

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

यह भी पढ़ें : मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई, जानें कब मिला था पूर्ण राज्य का दर्जा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *