दिल्ली की ग्रैंड वेडिंग में Salman-Akshay ने किया डांस, यूजर्स बोले-‘पैसा क्या-क्या नहीं करवाता’

Salman-Akshay: सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार को हाल ही में दिल्ली की एक ग्रैंड वेडिंग में स्पॉट किया गया। जिसमें सलमान और अक्षय ने परफॉर्म किया। सलमान अक्षय का यह वायरल वीडियो दिल्ली में किसी ग्रैंड शादी का है। खास बात ये भी थी कि इसे मनीष पॉल होस्ट कर रहे थे।
सलमान अक्षय ने किया जमकर डांस
दरअसल, सलमान अक्षय का यह वायरल वीडियो दिल्ली में किसी ग्रैंड शादी का है, जिसमें सलमान और अक्षय पूरी एनर्जी के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में सलमान ब्लैक शर्ट और पैंट में दिखे। वहीं अक्षय ब्लू कुर्ते और ब्लैक पायजामा में नजर आए।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार दोनों का मजाक उड़ा रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने कमेंट किया-.ये किसकी शादी है जिसमें अक्षय और सलमान को नचवा दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- लोल, पैसों के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ रहा है। एक और यूजर ने लिखा प्राइवेट वेडिंग में भी ठुमके लगा कर पैसे कमाने हैं। वहीं, एक और यूजर ने लिखा-पैसा ही पैसा होगा, कितना होगा जो इन दोनों को एक साथ बुला लिया। इसी तरह से यूजर्स सलमान और अक्षय को ट्रोल करते हुए दिखा। ज्यादातर यूजर्स ने उन्हें और उनकी डांस परफॉर्मेंस को पैसो से जोड़ दिया। जिस पर .यूजर्स का कहना है कि-पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है। हालांकि सलमान के एक फैन ने निराश होते हुए लिखा, क्या जरूरत थी सलमान भाई।
ये भी पढ़ें : सलमान और संगीता के बीच बढ़ी नजदीकियां, Birthday पार्टी में Salman ने एक्स गर्लफ्रेंड को किया Kiss