मंगोलिया ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार, रूस के स्वागत में बिछा दिया रेड कार्पेट
Russia and Magnolia : इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के आदेश को दरकिनार करते हुए मंगोलिया ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भव्य स्वागत किया. पुतिन के स्वागत में रेड कॉर्पेट बिछाया गया और उनकी अगवानी करने खुद मंगोलिया की विदेश मंत्री पहुंची. इस दौरान पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया है गिरफ्तारी का आदेश
दरअसल पुतिन का यह मंगोलिया दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया हुआ है. कोर्ट ने मंगोलिया को उनकी गिरफ्तारी के लिए कहा था लेकिन मंगोलिया ने कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर दिया. चंगेजखान के स्मारक को भी रूस और मंगोलिया के झंडे का रंग दिया गया.
मंगोलिया काफी हद तक रूस पर निर्भर
दरअसल मंगोलिया काफी हद तक रूस पर निर्भर है. दोनों देश अच्छे व्यापारिक साझेदार हैं. मंगोलिया रूस पर काफी हद तक निर्भर है. तेल और बिजली के मामले में मंगोलिया की निर्भरता रूस पर है. दरअसल इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन नरसंहार का दोषी ठहराते हुए पुतिन की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
ऐसे में जो भी देश इस कोर्ट के अंतर्गत आता है तो उसकी जिम्मेदारी हो जाती है कि अगर ऐसा आरोपी उसके देश आए तो वहां की सरकार उसे गिरफ्तार करे. यह उस सरकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन मंगोलिया सरकार ने ऐसा नहीं किया.
सड़कों पर पुतिन का विरोध
वहीं पुलिस भी ICC सदस्य देशों का दौरा करने से इस समय बच रहे हैं. वहीं उन्होने चीन और उत्तर कोरिया का दौरा भी किया था. यह दोनों देश ICC सदस्य देशों में नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर मंगोलिया में ही कई लोग सड़कों पर पुतिन का विरोध करते नजर आए. उन्होंने अपने हाथों में पुतिन विरोधी नारे लिखे पोस्टर और बैनर लिए हुए थे. वहीं मंगोलिया रूस और यूक्रेन युद्ध से खुद को दूर रखते हुए दोनों देशों से निष्पक्ष संबंधों का पक्षधर रहा है.
भड़का यूक्रेन, मंगोलिया को दी धमकी
वहीं बात अगर यूक्रेन की करें तो वह पुतिन के मंगोलिया दौरे से भड़का हुआ है. उसने मंगोलिया को धमकी तक दी है. कहा है कि मंगोलिया एक वार क्रिमिनल को बचा रहा है. उसे उसकी कीमत चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा स्पीकर संधवां ने पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने आए कोटकपूरा के विद्यार्थियों से की मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप