पंजाब विधानसभा स्पीकर संधवां ने पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने आए कोटकपूरा के विद्यार्थियों से की मुलाकात

Students in Punjab Vidhan Sabha
Share

Students in Punjab Vidhan Sabha : पंजाब में 90 विद्यार्थियों ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही दर्शक के रूप में देखी. उन्होंने इस संबंध में जानकारी भी प्राप्त की. बताया गया कि कोटकपूरा, जिला फरीदकोट से संबंधित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किला नौ, शेर सिंह वाला,पख्खी कलां, संधवां और चंदबाजा के कुल 90 विद्यार्थियों ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही दर्शक के रूप में देखी।

सत्र की कार्यवाही देखने आए स्कूल के विद्यार्थियों से पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने मुलाकात की. उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में मेहनत कर सफल इंसान बनने और राज्य एवं देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

संधवां ने इस मौके पर कहा कि सदन की कार्यवाही देखकर जहां विद्यार्थियों को राज्य की विधान कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिलती है, वहीं राजनीतिक नेताओं की कार्यशैली को वास्तविक रूप में देखने का मौका भी मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब के युवा विदेश जाने की लालसा छोड़कर यहां रहकर ही अच्छा रोजगार प्राप्त करें और अपने समाज की भलाई के लिए काम करें।

इस मौके पर संबंधित स्कूलों के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रोड़ी, विधायक प्रो. बलजिंदर कौर भी मौजूद थीं।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : पापरा एक्ट रियल एस्टेट सेक्टर को नियमित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम : अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री, पंजाब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *