‘नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री’, बोले निशांत कुमार…2010 वाला होगा आरजेडी का हाल

Bihar Politics
Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 को लेकर तारीखों को ऐलान होना बाकी है लेकिन उससे पहले गरमाई सियासत के बीच सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने साफ कर दिया है कि उनके पिता नीतिश कुमार ही बिहार में सीएम फेस होंगे। गृह मंत्री अमित शाह और सम्राट चौधरी भी इस बात पर मुहर लगा चुके हैं। उन्होंने लोगों से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की।
नीतीश कुमार ही सीएम फेस: निशांत कुमार
बिहार चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से बयानबाजी शुरू हो चुकी है। हर दिन दोनों ओर से बयानबाजी जारी है, इस कड़ी में मामला तब बढ़ गया जब विपक्ष ने यह सवाल उठाया कि क्या चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। जिसपर सीएम नीतिश कुमार के बेटे निशांत मीडिया के सामने आए और साफ कर दिया कि पिता नीतिश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
निशांत ने साफ तौर पर कहा कि अमित शाह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दोनों ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे।
पिता पूरी तरह से फिट : निशांत कुमार
तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर किए गए दावों को भी निशांत ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं। निशांत कुमार ने विश्वास जताया कि जनता 2025 के विधानसभा चुनाव में NDA को जिताएगी और 2010 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी।
चुनाव की तारीखों का ऐलान बाकी
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। चुनाव आयोग अक्टूबर या नवंबर 2025 में बिहार में चुनाव करा सकता है। नीतीश कुमार की पार्टी JDU और बीजेपी मिलकर एनडीए का बड़ा चेहरा हैं, वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी और कांग्रेस जैसे दल फिलहाल एकजुट हैं। नीतीश कुमार बीते दो दशकों से बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा रहे हैं। हालांकि हाल के वर्षों में उनके बार-बार पाला बदलने की रणनीति को लेकर उन पर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप