RR vs GT: जयपुर में गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
RR vs GT: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स इस सीज़न अभी तक अजेय रही है। इसी का नतीजा है कि टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। राजस्थान ने 4 मुकाबले खेले हैं और चारों में टीम को जीत मिली है। आज टीम का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम खेला जाएगा। वहीं गुजरात टाइटंस 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है। दोनों के बीच आज होने वाले मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है, पिच क्या कहती है आइए सबकुछ जानते हैं।
संजू सैमसन नहीं करेंगे टीम में बदलाव
RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार मैच जीत रही है। लिहाजा, इस टीम में बदलाव के आसार कम है। अगर ऐसा होता है तो यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ओपनर होंगे। इसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिम्रोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज होंगे। जबकि रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम की पिच
RR vs GT: जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। हालांकि बल्लेबाज भी यहां खूब रन बनाते आ रहे हैं। ये स्टेडियम काफी बड़ा है, इसलिए अगर आप हाईस्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं तो शायद ऐसा नहीं होगा। जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी, उसके लिए मौका होगा कि उनके तेज गेंदबाज शुरुआत में पिच का फायदा उठाकर कुछ विकेट निकाल दें। वहीं बीच के ओवर्स में स्पिनर्स कुछ असर जरूर डाल सकते हैं।
इस सीज़न जयपुर में RR ने जीते तीनों मैच
इस साल आईपीएल के अब तक 3 मैच यहां खेले जा चुके हैं। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और एलएसजी, दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स और तीसरा मैच राजस्थान और आरसीबी के बीच। इन तीनों ही मैचों में राजस्थान को जीत मिली है। हालांकि एक भी बार 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस की संभावित 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद
ये भी पढ़ें: हार के भी दिल जीत गए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा, SRH की जीत से ज्यादा इन दोनों के हैं चर्चे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप