भारत की अंडर 19 टीम ने एशिया कप का खिताब जीता

Asian Cricket Council
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से मात देकर एशिया कप के फाइनल में जीत दर्ज कर ली।
बारिस से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 38 ओवरों में 99 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में 102 रनों का कर दिया गया।
टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी अंगक्रिश रघुवंशी ने हॉफ सेंचुरी बनाई। जबकि सेमी फाइनल में बांग्लादेश के विरुद्ध 90 रन बनाने वाले शेख़ रशीद भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले टॉस जीत कर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पूरे मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज श्रीलंका की टीम पर हावी रहे। हालांकि मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा, तब तक श्रीलंका का स्कोर 71 रन था। बाद में मैच को 38 ओवरों का कर दिया गया।
श्रीलंकाई टीम ने 38 ओवरों में 106 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत की टीम को 99 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे बाद में 102 रनों का कर दिया।
श्रीलंकाई टीम की तरफ से यासिरो रोड्रिगो ने सबसे ज़्यादा 19 रन बनाए। वहीं राविन डी सिल्वा ने 15 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से विकी ओस्टवाल ने तीन विकेट झटके, जबकि कौशल तांबे ने दो विकेट चटकाए। भारत ने सेमी फ़ाइनल में बांग्लादेश को और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था।