UP: दिनदहाड़े चाकू की नोक पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों की लूटपाट

मुजफ्फरनगर: शातिर लुटेरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब फाइनेंस कर्मचारी कलेक्शन कर अपने ऑफिस लौट रहा था, उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर एक कर्मचारी को घायल दिया और कलेक्शन के पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, तो वही लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों द्वारा तीन टीमों को गठित कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल घटना चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी दूधली गांव के बीच की है यहां आज दोपहर दिशा फाइनेंस कंपनी सहारनपुर के दो कर्मचारी बाइक से कलेक्शन कर अपने ऑफिस वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पीछे से आए एक बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारियों की बाइक को साइड मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर कर्मचारी नीचे गिर गए। जिसके बाद बदमाशों ने संदीप नाम के कर्मचारी को जहां चाकू मारकर घायल कर दिया तो वही बेखौफ लुटेरे कलेक्शन के पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए, बताया जा रहा है कि बैग में लगभग एक लाख 20 हज़ार रूपये थे जिन्हें बदमाश लूट कर ले गए है।
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात
दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की सूचना पर खुद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा सबसे पहले घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वही इस मामले में एसपी सिटी द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है जिससे कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जा सके।
इस मामले में जहां एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया की चरथावल थाना क्षेत्र पर यह सूचना आई थी कि एक फाइनेंस कर्मचारी और उसके साथी के साथ बिरालसी से दूधली के बीच में पीछे से एक बाइक पर दो या तीन लड़के आए हैं और इन पर वार किया इनके पास जो पैसे का बैग था। वह छीन कर ले गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया है उस बैंक में लगभग 120000 रूपये थे इनमें एक व्यक्ति जो है उस पर चाकू से भी बदमाशों ने वार किया है उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस मामले के खुलासे के लिए हमने 3 टीमों का गठन किया है हम लोग रास्ते के सीसीटीवी कैमरे वगैरह भी खंगाल रहे हैं।
तो वही पीड़ित फाइनेंस कर्मचारी जगदीश की माने तो जगदीश नाम है मेरा मैं हैवतपुर का रहने वाला हूं हम दूधली से कलेक्शन लेकर चले थे दूधली से निकले ही थे रास्ते में नीचे से एक बाइक वाले ने पकड़कर खींचा बैलेंस बिगड़ कर एकदम बाइक गिर गई इतनी देर में उन्होंने चाकू मारकर इससे बैग छीन लिया डेढ़ लाख के आसपास बैंक में पैसे थे संदीप लड़का मेरे साथ में था संदीप पावटी का रहने वाला है ओर मैं हैवतपुर का ये घटना दुधली ओर कनहेड़ी के बीच ने घटना हुई है। आसपास के जो लोग इकट्ठा हुए थे उन्होंने सूचना पुलिस वालों को दी है।
ये भी पढ़े:UP: नाबालिक के दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला