अखिलेश यादव का आरोप… अयोध्या में हो रही जमीनों की कालाबाजारी

Akhilesh on Ayodhya
Share

Akhilesh on Ayodhya : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर अयोध्या लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या पर आए फैसले के बाद वहां की ज़मीनों की कालाबाज़ारी हो रही है। अखिलेश यादव का दावा है कि बीजेपी के नेता और अधिकारी अयोध्या में ज़मीनों की लूट में शामिल हैं, और उन्होंने यहां तक कि सेना की ज़मीन भी बेच दी है।

‘किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया’

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं ने अयोध्या में किसानों की ज़मीन पर कब्जा कर लिया है और यह कि रेलवे के ट्रैक का अलाइनमेंट भी घोटाले के लिए बदला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया और जमीन के सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं ताकि अपने लोगों को फायदा पहुँचाया जा सके। उनके अनुसार, उनकी पास अधिकारियों और नेताओं की पूरी सूची मौजूद है।

‘भ्रष्टाचार के प्रति बीजेपी का जीरो टॉलरेंस कहां गया?’

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सच्चे प्रयास की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी, तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा और भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। अखिलेश यादव ने बीजेपी के राज में विकास की कमी और केवल लूट की स्थिति का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब भ्रष्टाचार के प्रति बीजेपी का जीरो टॉलरेंस कहां गया?.

एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए

अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए, विशेष रूप से मंगेश यादव की हत्या को लेकर। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगेश यादव को घर से उठाकर ले जाया गया और एनकाउंटर के नाम पर उसकी हत्या कर दी गई। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर का केंद्र बना दिया है और इस मुद्दे पर सवाल उठाए जाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : Bihar : फेसबुक लाइव पर कही आत्महत्या करने की बात, फिर नदी में लगा दी छलांग, पुलिस बता रही हादसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *